Aakash Chopra on Gujarat Titans Playing Eleven: IPL 2022 के फाइनल (IPL 2022 Final) मुकाबले में उतरने से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) से एक अहम सलाह मिली है. आकाश चोपड़ा ने गुजरात को पिछले मैच के दो खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने का सजेशन दिया है. ये दो खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और साईं किशोर (Sai Kishore) हैं.


आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर IPL के इस महामुकाबले में गुजरात की प्लेइंग इलेवन का एनालिसिस करते हुए कहा, 'मैं इसमें (गुजरात की प्लेइंग इलेवन में) कुछ चेंज देखना चाहूंगा. मैथ्यू वेड की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को लाएं और साईं किशोर की जगह साईं सुदर्शन को मौका दें. मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं लेकिन उन्होंने इस सीजन कुछ खास नहीं किया है. हालांकि पिछली दो पारियों में वह गेंद को पहले से बेहतर हिट कर रहे हैं.'


साहा को बोल्ट से बचने की सलाह
आकाश चोपड़ा ने गुजरात के ओपनर रिद्धिमान साहा को ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी करने की सलाह भी दी है. उन्होंने कहा है, 'रिद्धिमान साहा को शुरुआत में बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ सतर्क रहना होगा. वह कितने ही अच्छे बल्लेबाज हों लेकिन बोल्ट उन्हें पवेलियन भेज सकते हैं. बोल्ट उन्हें पैड पर हिट कर सकते हैं, आउटसाइड एज के साथ विकेट के पीछे कैच आउट भी करा सकते हैं. वह गोल्डन डक भी हो सकते हैं, जैसा कि पिछले मैच में हुआ था.'


'गुजरात को ज्यादा फिक्र की जरूरत नहीं'
आकाश चोपड़ा कहते हैं, 'हार्दिक पांड्या रन बनाएंगे. डेविड मिलर जबरदस्त फॉर्म में है हीं. तेवतिया जब भी जरूरत पड़ती है रन बनाते हैं. गुजरात की गेंदबाजी में भी कोई कमी नहीं दिख रही है. राशिद खान भले ही विकेट ज्यादा नहीं ले रहे हों पर वह बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में गुजरात के लिए ज्यादा परेशानी वाली बातें नहीं है.'


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: 'आपको निराश किया, अगले सीजन पूरा जोर लगा देंगे', RCB फैंस के लिए दिनेश कार्तिक का मैसेज


IPL 2022: 'शेन वॉर्न बहुत खुश होंगे', राजस्थान 14 साल बाद फाइनल में पहुंची तो फैंस इस तरह कर रहे 'फर्स्ट रॉयल्स' को याद