IPL 2023 में हुई कोरोना की एंट्री, स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव
Aakash Chopra Corona Positive: पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटव आई है. उन्होंने बताया कि अब वो कुछ दिन तक IPL 2023 में कमेंट्री करते नजर नहीं आएंगे.
![IPL 2023 में हुई कोरोना की एंट्री, स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव Aakash Chopra tests positive for Covid-19 IPL 2023 Here Know Latest News IPL 2023 में हुई कोरोना की एंट्री, स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/e7b2e97f2dc5591f4b218ef0e22631801680609514038428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aakash Chopra Corona Virus Positive: भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. वहीं, अब क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटव आई है. फिलहाल, आकाश चोपड़ा आईपीएल 2023 में जियो सिनेमा की कमेन्ट्री टीम का हिस्सा हैं. बहरहाल, उन्होंने उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के कम्यूनिटी पोस्ट के ज़रिए सबसे पहले इस बात का खुलासा किया. आकाश चोपड़ा ने बताया कि अब वो कुछ दिन तक IPL 2023 में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे.
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
आईपीएल 2023 में आकाश चोपड़ा जियो सिनेमा के लिए हिंदी कमेंट्री कर रहे थे. अब उन्होंने अपने कम्यूनिटी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “रुकावट के लिए खेद है... कोविड ने फिर स्ट्राइक किया है. कुछ दिन के लिए कमेंट्री बॉक्स में नज़र नहीं आऊंगा. इधर भी कॉन्टेंट थोड़ा कम ही आ सकता है. गला खराब... तो आवाज़ का लोचा. देख लेना भाई लोगों... बुरा मत मानना. लक्षण हल्के हैं. भगवान का शुक्र है.” बहरहाल, सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती
वहीं, आईपीएल की बात करें तो आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी. दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, इस मैच में गुजरात टाइटंस अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकि डेविड वार्नर की टीम पहली जीत की तलाश में है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)