IPL 2021: आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है. माना जा रहा है स्विंग के साथ सटीक यॉर्कर फेंकने की क्षमता के चलते जसप्रीत बुमराह यूएई में विपक्षी टीमों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि एबी डिविलियर्स आईपीएल में जसप्रीत बुमराह का तोड़ साबित हो सकते हैं.
गंभीर ने कहा कि एबी डिविलियर्स ही हैं जो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे शानदार गेंदबाज का सामना बेहतर तरीके से कर सकते हैं. गभीर ने कहा, ''विराट, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी से आरसीबी की टीम का शानदार संयोजन बैठता है. भले ही यह मैक्सवेल न हो पर डिविलियर्स एक ऐसे बल्लेबाज है जो बुमराह जैसे किसी गेंदबाज का सामना बहुत आसानी से कर सकते हैं.''
गंभीर ने कहा डिविलियर्स के अलावा मैंने किसी और खिलाड़ी को नहीं देखा जिसने बुमराह के खिलाफ लगातार शानदर प्रदर्शन किया हो. केकेआर को दो बार आईपीएल का विजेता बनाने वाले गौतम गंभीर ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और डिविलियर्स पर बढ़ रहे दबाव के बारे में भी बात की.
आरसीबी का प्रदर्शन रहा है शानदार
गंभीर ने कहा, ''वे हमेशा विपक्ष पर हावी होना चाहते हैं, खासकर आईपीएल में. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है जहां आपके पास पांच या छह टॉप अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज होते हैं पर आईपीएल में आपके पास ऐसा नहीं होता है. आपको शायद दो या तीन अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज मिलते हैं और फिर आपके पास घरेलू गेंदबाज भी हैं, जिन पर आप हावी हो सकते हैं. इसलिए शायद विराट और डिविलियर्स पर भी बहुत दबाव है, जो अभी तक आईपीएल का खिताब एक बार भी नहीं जीते हैं. इस साल अगर आप नहीं जीतते हैं तो दबाव बढ़ता ही रहेगा.
बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में अब तक आरसीबी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. आरसीबी सात में से पांच मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. आरसीबी अपने अभियान की शुरूआत 20 सितंबर को अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी.