IPL 2024: स्टार्क को 24 और कमिंस को 20 करोड़ मिलने पर डिविलियर्स ने जताई हैरानी, बोले- 'दोनों अच्छे खिलाड़ी लेकिन...'
AB de Villiers: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी रहे एबी डिविलियर्स का कहना है कि मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को ऑक्शन में जरूरत से ज्यादा रकम मिली है.
AB de Villiers On Starc And Cummins: दुबई में मंगलवार (19 दिसंबर) को हुए ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर हुई पैसों की बारिश को लेकर पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा है कि वह दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन क्या वाकई इतनी कीमत होनी चाहिए थी. डिविलियर्स ने एक क्रिकेट फैन के सवाल के जवाब में यह बात कही.
ऑक्शन के बाद यू-ट्यूब सेशन में डिविलियर्स से एक फैन ने मुंबई इंडियंस की ऑक्शन स्ट्रेटजी को लेकर सवाल पूछा. फैन ने पूछा कि क्या मुंबई ने ऑक्शन में अच्छे फैसले किए? इस पर दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'उन्होंने कुछ बेहद ही समझदारी वाली बोली लगाई. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और अन्य कुछ टीमें जो आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करती हैं, वह ऑक्शन में भी बेहतर फैसले लेती ही हैं. वे समझदारी से खिलाड़ियों को चुनती हैं, वह भावुक होकर फैसले नहीं लेती. कमिंस और स्टार्क वाकई लाजवाब खिलाड़ी हैं लेकिन वाकई? क्या इतनी कीमत?'
डिविलियर्स कहते हैं, 'यह आपको बताता है कि मांग क्या थी. इस साल नीलामी में तेज गेंदबाजों की डिमांड सबसे ज्यादा थी. और जब किसी की मांग बढ़ती है तो कीमत तो बढ़ेगी ही.'
स्टार्क और कमिंस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2024 के लिए हुए ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस रिकॉर्ड तोड़ दाम में बिके. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की रकम में खरीदा तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ का दांव लगाया. इस भारी भरकम कीमत के साथ यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए. इससे पहले सैम करन (18.50 करोड़) के नाम यह रिकॉर्ड था.
यह भी पढ़ें...