AB de Villiers on Virat Kohli: विराट कोहली फिलहाल अपनी पुरानी लय में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने जरूर अर्धशतक जड़ा लेकिन यह काफी धीमा रहा. उन्होंने 53 गेंद पर 58 रन की पारी खेली थी. हालांकि क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि यह पारी उनका आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रहेगी. RCB में लंबे समय तक विराट के साथ रहे पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भी विराट के अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष पर बात रखी है. उन्होंने विराट कोहली की खराब फॉर्म को माइंडसेट से जोड़ा है.


डिविलियर्स कहते हैं, 'यह दिमाग और मानसिक ताकत की लड़ाई होती है. आप रातोरात अचानक खराब खिलाड़ी नहीं बन जाते. मैं यह जानता हूं और विराट भी यह जानते होंगे. यह सब आपके माइंड सेट और सोच पर निर्भर करता है. जब भी आप खेलते हैं तो आपको शांत दिमाग और फ्रेश एनर्जी की जरूरत होती है तभी आप इस इस गड्ढे से निकल सकते हैं.'


डिविलियर्स यह भी कहते हैं कि एक बल्लेबाज हमेशा अपनी लय खोने से एक या दो खराब पारी दूर रहता है. अगर वह लगातार इस तरह की खराब पारी खेलता रहता है तो उसके लिए वापसी बेहद मुश्किल हो जाती है.


बता दें कि विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैचों से एक भी बार शतक नहीं लगा पाए हैं. IPL के इस सीजन में भी विराट अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. 10 मैचों में वह महज 20.67 की औसत से 186 रन बना पाए हैं. इनमें वह लगातार दो बार जीरो पर भी आउट हुए हैं. देखने वाली बात होगी कि पिछले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद विराट ने लय में वापसी के जो संकेत दिए हैं, वह आने वाले मैचों में कितने सही साबित होते हैं.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: सुनील गावस्कर ने खोला राहुल तेवतिया के IPL में अच्छे प्रदर्शन का राज, 'आइसमैन' कहने का कारण भी बताया