IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से दक्षिण अफ्रीका के स्टार एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर सवालिया निशान लगा हुआ है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का यह स्टार बल्लेबाज आईपीएल में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. डिविलियर्स ने हालांकि यूएई की गर्मी को खुद के लिए बड़ी चुनौती बताया है.


डिविलियर्स के कहना है कि उन्हें यूएई जैसे गर्म माहौल में खेलने की आदत नहीं है. उन्होंने कहा, ''मुझे इस तरह की परिस्थितियों में खेलने की आदत नहीं है. यहां बेहद गर्मी होती है. मुझे याद है कि वीरेंद्र सहवाग ने कैसे गर्मी भरे माहौल में चेन्नई में 300 रन की पारी खेली थी. वो मेरी जिंदगी का सबसे गर्म स्थितियों में खेलने का अनुभव रहा है.''


डिविलियर्स ने मौसम की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. स्टार बल्लेबाज ने कहा, ''मैंने यहां आने के बाद मौसम के हाल को जानने की कोशिश की है. रात 10 बजे भी यहां गर्मी होती है. हालांकि मौसम थोड़ा तो बेहतर हो रहा है. लेकिन आखिरी के 5 ओवरों तक अपनी एनर्जी को बचाए रखना किसी बड़ी से कम नहीं है.''


आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ने कहा है कि वह भारतीय दर्शकों के सामने खेलना बहुत मिस करेंगे. लेकिन डिविलियर्स मानते हैं कि मैदान पर उन्हें बिना दर्शकों के खेलने से कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि वो इसी तरह खेलते हुए बड़े हुए हैं.


डिविलियर्स ने हालांकि मैदान पर वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ''सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ी मैदान पर वापस आकर खुश हैं. मार्च के बाद से ही हम लोग क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं.''


विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी को पहली बार खिताब अपने नाम करने का भरोसा है. आरसीबी के अभियान की शुरुआत 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले मैच से होगी.


IPL के बेताज बादशाह हैं लसिथ मलिंगा, लेकिन इस गेंदबाज के पास है नंबर वन बनने का मौका