सिर्फ युवराज नहीं, इन 3 ने अभिषेक शर्मा को किया है तैयार, SRH ओपनर ने खुद खोला राज़
Abhishek Sharma: इस सीजन अभिषेक शर्मा बिल्कुल अलग अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में अभिषेक का स्ट्राइक रेट हेनरिक क्लासेन और सुनील नरेन से भी ज्यादा है.
![सिर्फ युवराज नहीं, इन 3 ने अभिषेक शर्मा को किया है तैयार, SRH ओपनर ने खुद खोला राज़ Abhishek Sharma said I thank my Dad Yuvraj singh brian Lara sir for helping me a lot srh vs csk ipl 2024 सिर्फ युवराज नहीं, इन 3 ने अभिषेक शर्मा को किया है तैयार, SRH ओपनर ने खुद खोला राज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/05e9dd3d15fc66e83a3f73b560c1497d1712368514083143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस साल अलग ही लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अभिषेक को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने ठान लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो सिर्फ तूफानी बैटिंग ही करेंगे. आपको जानकार हैरानी होगी कि अभिषेक ने आईपीएल 2024 में हेनरिक क्लासेन और सुनील नरेन से भी तेज रन बनाए हैं.
आईपीएल 2024 में अभिषेक का स्ट्राइक रेट 217.57 का है. वहीं क्लासेन ने 203.45 और नरेन ने 206.15 के स्ट्राइकट रेट से रन बनाए हैं. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी अभिषेक शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला. चेन्नई के खिलाफ अभिषेक ने सिर्फ 12 गेंद में 37 रन की आक्रामक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी सफलता का सीक्रेट खोला.
अभिषेक ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके लगाए. उन्होंने महज 17 गेंद में ट्रेविस हेड के साथ 46 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलायी. मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, "गेंदबाजी करते समय हमें लगा कि इस पिच पर गेंद धीमी आ रही है. ऐसे में हम पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते थे. हमें पता था कि यह धीमी विकेट है, लेकिन हम गेंदबाजों पर प्रहार करना चाहते थे, क्योंकि शुरुआत में परिस्थिति गेंदबाजों के लिए मुश्किल थी."
अपने बड़ा स्कोर बनाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "बड़ा स्कोर मायने रखता है, लेकिन मैं आज अपनी लय को जारी रखना चहता था. उम्मीद है कि अगली बार बड़ा स्कोर बनाउंगा." उन्होंने आगे कहा, "यह (आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी) उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो मैंने इससे पहले की है. इसके लिए मैं अपने पिता, युवी पाजी (युवराज सिंह) और ब्रायन लारा सर को धन्यवाद करना चाहता हूं."
यह भी पढ़ें-
अभिषेक शर्मा की बैटिंग देख पैट कमिंस को भी लगा डर! जानिए CSK को हराने के बाद क्या बोले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)