Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान का नहीं रुक रहा विजय रथ, इंग्लैंड-पाकिस्तान समेत अब तक इन बड़ी टीमों को रौंदा
AFG vs SA: आंकड़े बताते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से अफगानिस्तान का विजय रथ रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस दौरान अफगानिस्तान ने तकरीबन सारी बड़ी टीमों को हराया है.
![Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान का नहीं रुक रहा विजय रथ, इंग्लैंड-पाकिस्तान समेत अब तक इन बड़ी टीमों को रौंदा Afghanistan Beat Almost Every Big Teams Since ODI World Cup 2023 Here Know Stats Latest Sports News Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान का नहीं रुक रहा विजय रथ, इंग्लैंड-पाकिस्तान समेत अब तक इन बड़ी टीमों को रौंदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/21/ea8b7886cc726f07d86a14be6ac6cc9e1726897321028428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afghanistan Cricket Team Since ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 177 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस सीरीज के पहले वनडे में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था. इस तरह राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम कर लिया है. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने बड़ी टीमों को हराकर चौंकाया है. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से अफगानिस्तान का विजय रथ रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस दौरान अफगानिस्तान ने कई बड़ी टीमों को हराया है.
इन बड़ी टीमों को अफगानिस्तान ने चौंकाया...
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर चौंका दिया था. वहीं, इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर रही. अफगानिस्तान का विजय रथ जारी रहा. इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर कर दिखाया. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में दी शिकस्त
वहीं, अब अफगानिस्तान ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. इस वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया. इसके बाद दूसरे वनडे में 177 रनों से करारी शिकस्त दी. इस तरह अफगानिस्तान ने 3 वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम कर लिया है. आईसीसी रैंकिंग्स देखें तो टेस्ट फॉर्मेट में अफगानिस्तान 12वें नंबर पर काबिज है. जबकि राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान वनडे रैंकिंग्स में 9वें पायदान पर है. टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान 10वें नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
Watch: शाकिब अल हसन मुंह में धागा बांधकर क्यों आए? आकाश चोपड़ा ने बताई पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)