Gujarat Titans Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका मिल सकता है. जानिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
रहमानुल्लाह गुरबाज कर सकते हैं डेब्यू
भले ही गुजरात की टीम आईपीएल 2022 में लगातार जीत रही है, लेकिन ओपनिंग इस टीम के लिए चिंता का विषय है. शुरुआती मैचों में शुभमन गिल के साथ ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड पारी का आगाज कर रहे थे, लेकिन उनके लगातार फ्लॉप रहने के बाद रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया. हालांकि, साहा भी कुछ कमाल नहीं कर सके हैं. ऐसे में आज अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
सिर्फ एक मैच हारी है गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या फ्रंट से लीड कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस की टीम सात मैचों में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं. गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की इकलौती टीम है, जो सिर्फ एक मैच हारी है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जयंत यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें-
GT vs SRH: आज गुजरात और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कौन मार सकता है बाज़ी