गुजरात टाइटंस में जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ की एंट्री लगभग तय हो गई है. फ्रेंचाइजी को अब बस BCCI की हरी झंडी का इंतजार है. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. गौरतलब है कि जेसन रॉय ने IPL से अपना नाम वापस ले लिया था. लंबे समय तक बायो बबल में रहने की पाबंदियों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया था.


गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में जेसन रॉय को 1.50 करोड़ में खरीदा था. अब जब जेसन रॉय ने IPL में नहीं खेलने का फैसला लिया है तो गुजरात फ्रेंचाइजी के पास अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों में से किसी एक को खरीदने का मौका है. अब तक गुजरात टाइटंस की इस खाली सीट पर सुरेश रैना, डेविड मलान, मार्टिन गप्टिल और ओरॉन फिंच जैसे बड़े नामों के शामिल होने की चर्चा थी लेकिन अब अफगानिस्तान के धाकड़ ओपनर ने लगभग इन चर्चाओं को विराम दे दिया है. 


कैसा रहा है रहमानुल्लाह का अब तक का सफर?
रहमानुल्लाह ने अब तक 69 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इनमें वह 113 छक्के जड़ चुके हैं. बतौर ओपनर इनका स्ट्राइक रेट 150+ रहा है. रहमानुल्लाह 9 वनडे इंटरनेशनल और 12 टी-20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं. इसके साथ ही रहमानुल्लाह एक विकेटकीपर भी हैं. ऐसे में वह गुजरात के लिए मल्टी स्किल प्लेयर साबित हो सकते हैं. 


ऐलान में देरी क्यों?
रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात टाइटंस के थिंक टैंक ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को अपनी टीम में शामिल करने का पक्का मन बना लिया है. लेकिन आधिकारिक ऐलान अब तक इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि फ्रेंचाइजी को अभी तक BCCI से हरी झंडी नहीं मिली है. BCCI से अनुमति मिलते ही रहमानुल्लाह को गुजरात टीम में शामिल होने का ऐलान कर दिया जाएगा.


PSL और BPL में भी खेल चुके हैं रहमानुल्लाह
अफगानिस्तान के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी क्रिकेट का काफी अनुभव है. रहमानुल्लाह भारतीय उपमहाद्वीप में तीन फ्रेंचाइजी लीग में शामिल हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद युनाइटेड से खेल चुके हैं. लंका प्रीमियर लीग में वह कैंडी टस्कर्स और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में वह खुलना टाइगर्स की ओर से खेलते हैं. 


यह भी पढ़ें..


शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले


रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार