IPL 2025 Mega Auction: अफगानिस्तान के 18 साल के खिलाड़ी पर मुंबई ने खर्च किए करोड़ों, नेट बॉलर पर लगाया बड़ा दांव
Allah Ghazanfar IPL 2025 Mega Auction: मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के एक यंग प्लेयर पर बड़ा दांव लगाया है. मुंबई ने अल्लाह गजनफर को 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा है.

Allah Ghazanfar IPL 2025 Mega Auction: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बड़ा फैसला किया. मुंबई ने अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर को खरीदा है. वे महज 18 साल के हैं. गजनफर को मुंबई ने 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा है. जबकि उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपए था. गजनफर का डोमेस्टिक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे इससे पहले मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर भी रह चुके हैं.
गजनफर पर पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाई थी. इसके बाद आरसीबी भी दौड़ में शामिल हो गई. लेकिन आरसीबी ने आखिरी बोली 2 करोड़ रुपए तक लगाई. केकेआर की बात करें तो उसने 4.60 करोड़ रुपए तक की आखिरी बोली लगाई. लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मार ली. मुंबई ने उन्हें 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा.
मुंबई के नेट बॉलर रह चुके हैं गजनफर -
अल्लाह गजनफर का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर रह चुके हैं. लेकिन वीजा न लगने की वजह से भारत नहीं आ पाए थे. लेकिन वे अब मुंबई की मुख्य टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने अभी तक अफगानिस्तान के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 12 विकेट झटके हैं. वे लिस्ट ए के 12 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. वहीं 16 टी20 मैचों में 29 विकेट झटके हैं.
मुंबई ने इन खिलाड़ियों पर भी लुटाया पैसा -
मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर पर भी पैसा लुटाया. उन्हें मुंबई ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा. चाहर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. रियान रिकल्टन को टीम ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा. मुंबई ने कर्ण शर्मा को 50 लाख और रॉबिन मिंज को 65 लाख रुपए में खरीदा. टीम ने नमन धीर के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया. उन्हें 5.25 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में मिलेंगे.
मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन -
मुंबई ने सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया था. बुमराह की सैलरी रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा है. उन्हें 18 करोड़ रुपए मिलेंगे. सूर्या और हार्दिक को बराबरी सैलरी मिलेगी. इनकी सैलरी 16.35 करोड़ रुपए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: भुवनेश्वर कुमार के लिए RCB ने खोला खजाना, बेस प्राइस से गई गुना ज्यादा दाम में खरीदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

