Rahmanullah Gurbaz & Virat Kohli: IPL 2022 सीजन के प्लेऑफ में खेलने वाली 4 टीमों का फैसला हो चुका है. शनिवार रात मुंबई इंडियंस (MI) की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में पहुंच गई. वहीं, इस हार के साथ ही आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सफर समाप्त हो गया. इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली 3 टीमें थी. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर मुंबई इंडियंस (MI) की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई.


रहमनुल्लाह गुरबाज ने शेयर किया विराट संग वीडियो


इस बीच अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमनुल्लाह गुरबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. दरअसल, इस वीडियो में रहमनुल्लाह गुरबाज भारतीय दिग्गज विराट कोहली से बात टिप्स लेते दिख रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अफगानिस्तान के इस युवा खिलाड़ी को बल्लेबाजी की बारिकियों बताते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि अफगान खिलाड़ी रहमनुल्लाह गुरबाज हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा हैं.






मुंबई की जीत से प्लेऑफ में पहुंची RCB


इससे पहले शनिवार रात मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए रोवमन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. 160 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI) ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस (MI) के लिए ओपनर ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टिम डेविड ने 11 बॉल पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दर्ज किया खास रिकॉर्ड, कोलकाता को छोड़ा पीछे


IPL 2022: दर्शक ने बनाया कैमरामैन का वीडियो, क्यूट गर्ल पर कर रहा था फोकस