Yuzvendra Chahal In IPL: राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल IPL के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं. हाल ही में उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पछाड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. चहल आईपीएल में 187 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बीते गुरुवार (12 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले मैच में चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसी के साथ वो आईपीएल के एक और महारिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं, जो सुनील नरेन के नाम दर्ज है.
सुनील नरेन के इस माहरिकॉर्ड से सिर्फ एक कमद दूर चहल
चहल अब तक इस सीज़न तीन बार फोर विकेट हाल (एक मैच में चार विकेट लेना) अपने नाम कर चुके हैं. वहीं आईपीएल में अब तक सबसे ज़्यादा फोर विकेट हॉल सुनील नरेन के नाम दर्ज हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 8 पार फोर विकेट हॉल अपने नाम किया है. चहल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 7 बार फोर विकेट हॉल अपने नाम कर लिया है.
चहल ने इस मामले में पूर्व दिग्गज लासिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है. मलिंगा ने भी अपने आईपीएल करियर में कुल 7 बार फोर विकेट हॉल लिया है. लिस्ट में आगे बढ़ते हुए कगीसे रबाडा चार और अमित मिश्रा 5 नंबर पर मौजूद हैं.
आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा फोर विकेट हॉल लेने वाले 5 गेंदबाज़
- सुनील नरेन- 8 बार.
- युजवेंद्र चहल- 7 बार.
- लसिथ मलिंगा- 7 बार.
- कगिसो रबाडा- 6 बार.
- अमित मिश्रा- 5 बार.
अब तक आईपीएल 2023 में 21 विकेट चटका चुके हैं चहल
बता दें कि यजवेंद्र चहल इस सीज़न 12 मैच खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 16.90 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.92 की रही है. इसी के साथ चहल मौजूदा वक़्त में टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं.
ये भी पढ़ें...