IPL 2023: RCB की हार के बाद फैंस ने शुभमन गिल को दी जमकर गालियां, फिर टूटा कोहली का खिताब जीतने का सपना
RCB vs GT: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने से वंचित कर दिया. आरसीबी की इस हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को जमकर गालियां दी.

Fans Abused Shubman Gill on Social Media After RCB'S Defeat Against Gujarat Titans: बीती रात शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया. दरअसल, आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच से पहले मुंबई ने हैदराबाद को हरा दिया था. अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बैंगलोर को हर हाल में गुजरात के खिलाफ मैच जीतना था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
आरसीबी के खिलाफ गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल. गिल ने सिर्फ 52 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 104 रनों की पारी खेली और एक बार फिर विराट कोहली का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. आरसीबी की इस हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को जमकर गालियां दी.
RCB fans under Instagram comment section of Shubman Gill 💔 pic.twitter.com/OVxlnKUwiA
— time square 🇮🇳 (@time__square) May 21, 2023
RCB Fans 🥲🥲#RCBvGT pic.twitter.com/V7AGQK9VuL
— जेंटल मैन (@gentleman07_) May 21, 2023
Sorry Virat Kohli, But RCB and your fans deserve this. I'm enjoying their tears 😁 pic.twitter.com/BLdgYIEJdE
— Ishu (@PocketDynamoo) May 21, 2023
Best moment for RCB fans in this IPL .
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧⁶⁹ (@ImHydro45) May 21, 2023
The God of Karma - Rohit Sharma 💙 pic.twitter.com/TvWT9FJLjz
मैच का लेखा-जोखा
आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे. बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला. वहीं फाफ ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल 11, दिनेश कार्तिक 00 और महिपाल लोमरोर एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 104 रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान गिल ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके अलावा विजय शंकर ने 35 गेंदों में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. शंकर ने सात चौके और 2 छक्के जड़े.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

