RCB के खिलाफ KKR की जीत के बाद शाहरुख खान ने विराट कोहली को लगाया गले और खींचे गाल, खूब वायरल हो रहा वीडियो
IPL 2023 का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच को देखने बॉलीवुड के किंग खान (केकेआर के मालिक) भी पहुंचे थे. केकेआर ने इस मैच में आरसीबी को हरा दिया.
Virat Kohli & Shahrukh Khan dancing Jhoome Jo Pathan: देश में इस समय आईपीएल 2023 की धूम है. बीती रात यानी गुरुवार को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच को देखने बॉलीवुड के किंग खान (केकेआर के मालिक) भी पहुंचे थे. केकेआर ने इस मैच में आरसीबी को हरा दिया. केकेआर की जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान मैदान पर गए और आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से मिले.
Virat Kohli & Shahrukh Khan dancing "Jhoome Jo Pathan".
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2023
The best moment of the day. pic.twitter.com/SrZv0ua8xq
शाहरुख ने पहले विराट कोहली से हाथ मिलाया और फिर उनके गाल खींचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मैदान पर विराट ने शाहरुख खान के साथ झूमे जो पठान सॉन्ग पर डांस भी किया. फैंस को यह वीडियो खूब पंसद आ रहा है. दोनों की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं.
Video of King Khan at the Eden Gardens today ❤️ #ShahRukhKhan #KKRvRCB #AmiKKR #KKR pic.twitter.com/DiQ9dpsxvJ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 6, 2023
Picture Of The Day!👑👑♥️♥️#ViratKohli #ShahRukhKhan #KKRvRCB pic.twitter.com/f7EhM0PpoE
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) April 6, 2023
King's in one frame 🫶❤️#ShahRukhKhan #Viratkholi pic.twitter.com/dbzersuDDQ
— Panav Srivastava (@PanavSrivastava) April 6, 2023
बुरी तरह हारी आरसीबी
केकेआर ने इस मैच में आरसीबी को बुरी तरह हराया. कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवरों में 7 विकेट पर 204 रन बनाए थे. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 123 रनों पर ही ढेर हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हराकर चार साल बाद इस मैदान पर वापसी करते हुए आईपीएल 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की.
केकेआर के लिए पहले बल्ले से शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. शार्दुल ने सिर्फ 29 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट, सुयष शर्मा ने तीन विकेट और सुनील नारेन ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को एक सफलता मिली.