एक ओवर में 8 छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज़ की इंग्लैंड टीम में होगी वापसी, 2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
Alex Hales News: एक समय यह विस्फोटक बल्लेबाज़ वनडे और टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का अहम हिस्सा था. लेकिन 2019 में प्रतिबंधित दवा का सेवन करने की वजह से टीम से बाहर हो गया.
Alex hales News in Hindi: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और विस्फोटक बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स के फैन के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स तीन साल बाद इंग्लैंड टीम में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक रॉब को लगता है कि इस बल्लेबाज ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण पर्याप्त समय टीम से बाहर रहकर बिता दिया है.
गौरतलब है कि एलेक्स हेल्स को 2019 में इंग्लैंड की वनडे विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि तब गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि उन पर प्रतिबंधित दवा के सेवन के लिये तीन हफ्ते का बैन लगा था. 33 साल के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड की तरफ से 11 टेस्ट, 70 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. बता दें कि हेल्स इंग्लैंड के लिए आखिरी बार 2019 में खेले थे.
IPL 2022 से अपना नाम ले लिया था वापस
‘गार्डियन’ के अनुसार रॉब की ने कहा, मुझे उस निर्णय में शामिल लोगों से बात करनी होगी, लेकिन मेरे हिसाब से एलेक्स हेल्स चयन के लिये उपलब्ध होंगे. मुझे लगता है कि उन्होंने पर्याप्त समय बाहर बिता दिया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है. यह अलग तरह की बहस है.
बता दें कि दुनिया भर की टी20 लीग खेलने वाले एलेक्स हेल्स ने बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) की थकान का हवाला देकर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से नाम वापस ले लिया था.
एक ओवर में जड़े थे 8 छक्के
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलेक्स हेल्स ने 2005 में सिर्फ 16 की उम्र में टी20 टूर्नामेंट के एक मैच में एक ही ओवर में 55 रन बना दिए थे. इस ओवर में उन्होंने 8 छक्के जड़े थे.
यह भी पढ़ें-
DC vs LSG: केएल राहुल ने जीता टॉस, लखनऊ से आवेश खान बाहर; ऐसी है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन