Sachin Tendulkar On Arjun Tendulkar: क्रिकेट जगत में भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर गर्व है. बता दें कि अर्जुन ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अंतिम ओवर में 20 रन डिफेंड किए और एक विकेट हासिल किया. इस तरह उन्होंने मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका अदा की. 


अर्जुन तेंदुलकर ने बीते रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था. इसके साथ ही वे आईपीएल में खेलने वाले पहले पिता-पुत्र की जोड़ी बन गए हैं. 


हालांकि, 23 वर्षीय अर्जुन को डेब्यू पर कोई विकेट नहीं मिला. उन्होंने अपने दो ओवरों में 17 रन दिए थे. हैदराबाद के खिलाफ भी वह अपने स्पेल के पहले दो ओवरों में बिना विकेट के रहे थे.


हैदराबाद के खिलाफ अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 20 रनों का बचाव करने के लिए युवा खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया, तो अर्जुन उम्मीदों पर खरे उतरे और पांच गेंदों में केवल 5 रन देकर सधी हुई गेंदबाजी की. साथ ही अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार का विकेट लेकर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया. 


हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की जीत के बाद अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, मुंबई इंडियंस द्वारा एक बार फिर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन. कैमरून ग्रीन ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया. ईशान और तिलक की शानदार बल्लेबाजी रही. आईपीएल हर दिन रोमांचक होता जा रहा है और आखिरकार तेंदुलकर के पास भी अब एक आईपीएल विकेट है. 


मैच के बाद रोहित शर्मा ने भी अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की और कहा कि यह युवा अपनी योजनाओं के प्रति काफी आश्वस्त और स्पष्ट है. अर्जुन तीन साल से इस टीम का हिस्सा है. वह जानता है कि उसे क्या करना है. वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है. वह अपनी योजनाओं में स्पष्ट है. वह नई गेंद को स्विंग कराने और डेथ ओवरों में यॉर्कर डालने की कोशिश करता है.