CSK इस साल बनेगी चैंपियन, 2029 में RCB जीतेगी पहला खिताब; AI की विनर लिस्ट देखी आपने
IPL 2024: आईपीएल में भविष्य में चैंपियन बनने वाली टीमों को लेकर AI की लिस्ट जारी हुई है. जानिए आईपीएल 2024 में कौन सी टीम चैंपियन बनेगी?
IPL 2024: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चलन ऐसा चला है कि अब ये भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग की विजेता टीमों की भविष्यवाणी भी करने लगा है. ये पिछले 17 सालों से सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि विराट कोहली और उनकी टीम, RCB आखिरकार कब आईपीएल का खिताब जीत पाएगी. AI ने इस सवाल का भी जवाब दिया है. ChatGPT के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स साल 2029 में ट्रॉफी जीतेगी, जो आज से 5 साल दूर है. विराट कोहली तब तक क्रिकेट खेल रहे होंगे या नहीं, इस सवाल का जवाब दिया जाना फिलहाल मुश्किल है.
आईपीएल 2024 में RCB फिलहाल पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें अब अपने लगभग सभी मैच जीतने होंगे. बेंगलुरु के लिए मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल है. AI की भविष्यवाणी के अनुसार RCB के लिए अगले 5 सीजन भी इसी तरह संघर्षपूर्ण रह सकते हैं. आईपीएल 2024 में बेंगलुरु ने अभी तक खेले 7 मैचों में केवल एक जीत दर्ज की है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और यहां तक कि फील्डिंग में भी टीम फिसड्डी साबित हो रही है. तीनों क्षेत्रों में लचर प्रदर्शन करना किसी हालत में टीम को चैंपियन नहीं बना सकता.
View this post on Instagram
RCB साल 2020 से लेकर 2022 तक लगातार प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाए थे. आईपीएल 2023 में टीम एक बार फिर खराब प्रदर्शन के चलते प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाई थी और इस बार भी टीम संकट की स्थिति में फंसी हुई नजर आ रही है. AI द्वारा की गई भविष्यवाणी की जारी लिस्ट में आईपीएल 2024 की चैंपियन गुजरात टाइटंस होगी. वहीं अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के बाजी मारने की उम्मीद है.
विराट कोहली लगातार लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं
RCB की ओर से विराट कोहली निरंतर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली अभी तक आईपीएल 2024 में 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 361 रन बना चुके हैं. कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. हालांकि पिछले 2 मैचों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक ने भी बल्लेबाजी में रंग दिखाया है, लेकिन केवल इन 3 खिलाड़ियों के दम पर टीम चैंपियन नहीं बन सकती. टीम द्वारा एकजुट प्रदर्शन ही RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को जीवंत रख सकता है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: 'RCB को बेच दो...', टीम के घटिया प्रदर्शन से दिग्गज परेशान, BCCI से की अनोखी मांग