Lok Sabha Election: क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने डाला वोट, बाकियों से भी ड्यूटी निभाने की अपील
Ajinkya Rahane: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में वोट डाला और बाकियों से वोट की अपील की.
Ajinkya Rahane Vote In Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में आज यानी 20 मई को पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है. पांचवें चरण में छह राज्यो और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन राज्यों में महाराष्ट्र की 13 सीटें शामिल हैं. महाराष्ट्र की वोटिंग में क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने हिस्सा लिया. राहणे ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट कर वोट करने के लिए अपील की.
रहाणे इन दिनों खेले जा रहे आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. चेन्नई ने आईपीएल 2024 का आखिरी मुकाबला 19 मई, शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था. बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर एलिमिनेट हो गई थी. टीम के बाहर होने के बाद रहाणे वापस अपने घर लौट गए, जहां उन्होंने वोट किया.
रहाणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी वाइफ के साथ एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में रहाणे और उनकी वाइफ की उंगली पर स्याही लगी हुई दिखी. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए रहाणे ने लिखा, "हमने अपनी ड्यूटी निभा दी. क्या आपने निभाई?"
We did our duty. Have you? pic.twitter.com/HXgwVufwDf
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) May 20, 2024
रहाणे के लिए ज़्यादा खास नहीं रहा आईपीएल 2024
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अजिंक्य रहाणे के लिए 2024 का आईपीएल कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 13 मैचों में 20.17 की औसत और 123.47 के स्ट्राइक रेट से 242 रन स्कोर किए. रहाणे के बल्ले से कोई शतक या अर्धशतक भी नहीं निकला. उनका हाई स्कोर 45 रनों का रहा.
गौरतलब है कि रहाणे ने अब तक अपने करियर में 185 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 171 पारियों में उन्होंने 30.14 की औसत और 123.42 के स्ट्राइक रेट से 4642 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 30 अर्धशतक निकले. रहाण का हाई स्कोर 105 रनों का रहा. उन्होंने 2008 यानी टूर्नामेंट के पहले सीज़न में डेब्यू किया था. रहाणे के बल्ले से 478 चौके और 103 छक्के निकल चुके हैं.
ये भी पढे़ं...
MS Dhoni: एमएस धोनी के IPL रिटायरमेंट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब CSK को कहेंगे अलविदा