Ajinkya Rahane Knock against MI: अजिंक्य रहाणे ने शनिवार रात को खेले गए IPL मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने महज 27 गेंद पर 61 रन जड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीत की राह एकदम आसान कर दी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रहाणे ने महज 19 गेंद पर 50 रन पूरे कर लिए थे. यह इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही. मैच के बाद रहाणे ने अपनी इस धमाकेदार पारी पर तो प्रतिक्रिया दी ही, साथ ही उन्होंने फिर से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा भी जाहिर कर दी.
रहाणे ने कहा, 'मैंने इस पारी को खूब एंजॉय किया. मुझे बस टॉस के पहले ही पता चला कि मैं भी खेल रहा हूं. बदकिस्मती से मोईन अली का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और मेरा इस बार घरेलू सीजन में प्रदर्शन अच्छा रहा था. मैं नेट प्रैक्टिस के दौरान भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. इसलिए मुझे मौका मिल गया. मैं इस मैच में बस कुछ अच्छे शॉट्स खेलने की कोशिश कर रहा था और मैं ऐसा कर पाया.'
इस तरह जाहिर की टेस्ट में वापसी की इच्छा
रहाणे ने कहा, 'आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है. इसमें सकारात्मक बने रहा और अपने गेम को अच्छे से पहचानना ही ज्यादा मायने रखता है. आपको यहां मानसिक तौर पर अच्छे से तैयार रहने की जरूरत होती है. CSK में माही भाई और स्टीफन फ्लेमिंग खिलाड़ियों को अपने अंदाज में खेलने की आजादी देते हैं. मुझे बस यह कहा गया था कि आप अपनी मजबूत पक्षों पर फोकस करें और तैयारी करते रहें.'
आखिरी में रहाणे ने कहा, 'मुझे वानखेड़े में खेलना पसंद है. मैं इस मैदान को बहुत अच्छे से जानता हूं. हालांकि मैंने अब तक यहां कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. मैं यहां टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं.'
लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं रहाणे
अजिंक्य रहाणे पिछले 15 महीनों से भारतीय टीम की टेस्ट स्क्वाड से बाहर हैं. आखिरी बार वह जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच खेले थे. उस सीरीज में फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्हें रणजी ट्रॉफी में अपनी फॉर्म खोजने की सलाह दी गई थी. फिलहाल, रहाणे घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे हैं. IPL में भी उन्हें KKR ने रिलीज कर दिया था. इस बार मिनी ऑक्शन में उन्हें चेन्नई ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया. बता दें कि रहाणे को BCCI ने अपने सेंट्रेल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
In Pics: कुछ यूं प्यार में बदल गई थी बचपन की दोस्ती, ऐसी है जोस बटलर की लव स्टोरी