पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को बुधवार को आधिकारिक रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का सहायक कोच नियुक्त किया गया. गुरूवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही भारत की घरेलू सीरीज में कमेंट्री की अपनी प्रतिबद्धतायें पूरा करने के बाद वह टीम से जुड़ जाएंगे.


अगरकर ने दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े के बाद कहा, ‘‘मैं इस सत्र के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होकर बहुत रोमांचित हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी भाग्यशाली हूं कि खिलाड़ी के बाद अब मैं अलग भूमिका में लौट रहा हूं. यह निश्चित रूप से काफी रोमांचकारी है. हमारे पास युवा और शानदार टीम है जिसकी अगुआई दुनिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत कर रहे हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘और कोच रिकी पोंटिंग खेल के महान खिलाड़ी हैं. उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.’’


अगरकर (44 वर्ष) ने भारत के लिए 288 वनडे और 58 टेस्ट विकेट चटकाये हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे जिसमें पोटिंग, प्रवीण आम्रे (सहायक कोच) और जेम्स होप्स (गेंदबाजी कोच) शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व किया है.


बता दें कि अजीत अगरकर टीम इंडिया के लिए 191 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 288 विकेट झटके हैं. वे 26 टेस्ट मैचों में 58 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ-साथ वे 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. अगरकर ने 42 आईपीएल मुकाबलों में 29 विकेट अपने नाम किए हैं. 


यह भी पढ़ें : IND vs SL: जब रोहित शर्मा के आगे श्रीलंकाई गेंदबाजों ने टेक दिए थे घुटने, हिटमैन ने टी20 सिर्फ 43 गेंदों में जड़े 118 रन


29 मई को खेला जा सकता है IPL 2022 का फाइनल मैच, जानिए कब से शुरू होंगे मुकाबले