लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के मैच से पहले टीम के साथियों और कोचिंग स्टाफ ने बताया कि कैसे कप्तान ऋषभ पंत एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में विकसित हो रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह खेल को अच्छी तरह से समझते हैं, जिससे उन्हें खेलते हुए देखना रोमांचक हो जाता है.
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच अजीत अगरकर ने कहा, "पंत मैच को बहुत अच्छी तरह से पढ़ते हैं जिसे आप अपने खेल को विकसित करने के तरीके और युवा खिलाड़ी के रूप में की गई प्रगति से देख सकते हैं. एक युवा खिलाड़ी के रूप में उन्होंने कम समय में जो प्रगति की है, वह उन्हें एक अच्छा लीडर बनाता है."
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने कहा, "ऋषभ पंत जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, वह खेल को समझ लेते हैं, चाहे खेल की स्थिति कैसी भी हो. यह उस समय का सबसे रोमांचक हिस्सा होता है."
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में दिल्ली ने ऋषभ की कप्तानी में अब तक तीन मैच खेले हैं. इस दौरान दिल्ली को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था. जबकि इसके बाद गुरुवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
अगर ऋषभ के बैटिंग परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह ठीक रहा है. वे पहले मैच महज एक रन के स्कोर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली थी. पंत ने लखनऊ के खिलाफ 39 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: 21 साल के स्पिनर के आगे बेबस हुए डेविड वार्नर, लगातार तीन बार कर चुका है आउट
IPL 15: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली को हराया, बदोनी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत