(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
श्रीलंका सीरीज के बाद दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे अजित आगरकर, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
पूर्व क्रिकेटर अजित आगरकर को IPL के 15वें सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का सहायक कोच नियुक्त किया जाएगा.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर (Ajit Agarkar) जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से जुड़ेंगे. वे इस टीम में सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे. भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होते ही आगरकर अपनी पुरानी IPL टीम में यह नई जिम्मेदारी संभालेंगे. IPL में आगरकर दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं.
एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'आगरकर और कैपिटल्स के बीच बात तय हो गई है और जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा. श्रीलंका सीरीज खत्म होते ही आगरकर कैपिटल्स के बायो-बबल में शामिल हो जाएंगे.'
दिल्ली में आगरकर की नियुक्ति ऐसे वक्त पर हुई है जब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम के लिए एक तेज गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त करने पर विचार कर रहा है. इस पद के लिए आगरकर के साथ ही मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर जहीर खान भी एक दावेदार हो सकते हैं.
सूत्र का कहना है, 'अभी तक कुछ तय नहीं है. BCCI को टीम प्रबंधन से कोई अनुरोध नहीं मिला है. गेंदबाजी कोच के तौर पर पारस म्हाम्ब्रे अच्छा काम कर रहे हैं. वे जिम्मेदारी निभाते रहेंगे. अतिरिक्त मदद के लिए उन पूर्व गेंदबाजों की मदद ली जा सकती है, जिन्होंने दबाव वाले वर्ल्ड कप मैचों में गेंदबाजी की हो. अभी बस इस पर विचार चल रहा है. हालांकि जहीर और आगरकर दोनों ही IPL टीमों से जुड़े हुए हैं, ऐसे में मुश्किल है कि फ्रेंचाइजी इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों को रिलीज करे.'
यह भी पढ़ें..
क्या बच जाएगा धमकाऊ पत्रकार? इस कारण से नाम का खुलासा नहीं करना चाहते रिद्धिमान साहा
PSL में थप्पड़ कांड, हारिस रऊफ ने साथी खिलाड़ी को जड़ा तमाचा, वीडियो हो रहा वायरल