Akash Madhwal Joins MI: पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस का यह सीजन काफी खराब गुजरा है. इसी बीच टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. यादव के बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट लगी थी. वह आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों से भी बाहर रहे थे. इसके बाद उनकी वापसी हुई और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. इसके बाद वह चोटिल होकर फिर से बाहर हो गए. अब मुंबई ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है.


उत्तराखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को सूर्यकुमार यादव की जगह मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया. चोट के कारण सूर्यकुमार का अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है. आईपीएल 2022 में यादव का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 8 मैच में 43 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए. वह मुंबई की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर थे. तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 368 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने भी 327 रन बनाए हैं. हालांकि दोनों ने सूर्यकुमार से 4-4 मैच ज्यादा खेले हैं.


वहीं बात करें आकाश मधवाल के प्रदर्शन की तो उनका अनुभव अभी बहुत ज्यादा नहीं है. 28 वर्षीय मधवाल ने 15 टी20 में 27 की औसत और 7.55 की इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किए हैं. 16/3 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आईपीएल में मिलने जा रहे इस अवसर का आकाश पूरा लाभ उठाना चाहेंगे. उन्होंने प्रथम श्रेणी के 6 मुकाबलों में 8 जबकि लिस्ट ए के 11 मुकाबलों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं. मुंबई ने उन्हें 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.


ये भी पढ़ें...


Video: रियान पराग की इस हरकत पर भड़के फैंस, किसी ने दी करियर खत्म करने की धमकी तो कोई बोला बेशर्म


IPL 2022: अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ ने की धोनी से मुलाकात, माही ने दिया बेहद स्पेशल गिफ्ट