IPL 2024 Injured Players List: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. सीजन के शुरू होने से पहले ही कई टीमों में बदलाव हो चुके हैं और एक गौर करने वाली बात यह है कि कई मेन खिलाड़ी फिलहाल चोटिल चल रहे हैं. किसी टीम का बल्लेबाज तो किसी का गेंदबाज चोट की चपेट में आ चुका है, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ खिलाड़ी सीजन के शुरुआती मुकाबलों में शायद नहीं खेल पाएंगे. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों को मिस कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले चोटिल हैं.


आईपीएल 2024 से पहले सभी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट:


1. चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, मथीश पाथिराना.


2. दिल्ली कैपिटल्स: हैरी ब्रूक, लुंगी एनगिडी.


3. कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, गस एटकिंसन.


4. मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव.


5. राजस्थान रॉयल्स: प्रसिद्ध कृष्णा.


6. गुजरात टाइटंस: मोहम्मद शमी, रॉबिन मिंज.


7. लखनऊ सुपर जायंट्स: मार्क वुड


चोटिल हुए कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी थी


फिलहाल चोटिल चल रहे कई खिलाड़ियों पर आईपीएल 2024 के ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगी थी. हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार 4 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनके चोटिल होने से टीम को एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज की कमी खलेगी. वहीं जेसन रॉय को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस यानी 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब केकेआर की टीम में फिल सॉल्ट, रॉय की जगह लेंगे. वहीं केकेआर ने तेज गेंदबाज गस एटकिंसन पर भी 1 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. गुजरात टाइटंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज पर 3.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन एक बाइक एक्सीडेंट में वो चोटिल हो गए हैं. उनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वो इस बार चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: UAE में नहीं बल्कि भारत में ही खेला जाएगा दूसरा लेग, जय शाह ने किया कंफर्म!