आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को अब एक और झटका लगा है. पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि की है. विश्वनाथन ने कहा, "उनकी पसली में चोट लगी है." "चिकित्सकीय सलाह यह है कि उन्हें इस पर दबाव नहीं डालना चाहिए, इसलिए हमने फैसला किया है कि उन्हें आईपीएल छोड़ देना चाहिए."


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. टॉस के दौरान कप्तान धोनी ने बताया था कि जडेजा फिट नहीं हैं. इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से हराया था. सीएसके मैनेजमेंट लगातार उनकी चोट पर नजर बनाए हुए था. वह अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. अब आईपीएल प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है और ऐसे में चेन्नई उन्हें मैदान पर उतार कर कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती है.


इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 4 में जीत हासिल की है. चेन्नई 16 अंकों के साथ अंकतालिका में 9वें पायदान पर है. चेन्नई की टीम का प्लेऑफ में पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल है. टीम को अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे, साथ ही उन्हें अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. 


वहीं बात की जाए जडेजा की तो इस सीजन वह फीके नजर आए. उन्होंने 10 मुकाबलों में 19.33 की औसत और 118.36 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं और 5 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 26 रन नाबाद है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें टीम की कमान सौंपी गई लेकिन 8 में से 6 हार के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी.