IPL Auction 2022: इन तीन ऑलराउंडर के लिए IPL फ्रेंचाइजी में मचेगी होड़, बेस प्राइस है डेढ़ करोड़
IPL Mega Auction 2022: IPL का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होने जा रहा है. इसमें 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
All-Rounders in IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हमेशा से ऑलराउंडर्स (All-Rounders) की बहुत डिमांड रही है. यही कारण रहा है कि पिछली नीलामियों में कीरोन पोलार्ड से लेकर बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर्स सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल रहे. इस बार भी IPL में ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है. यहां हम उन तीन ऑलराउंडर्स का जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें इस बार मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सबसे ज्यादा दाम मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं..
No.1 जेसन होल्डर (Jason Holder): वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 7.4 की बॉलिंग औसत से 15 विकेट चटकाए थे. IPL में सनराइजर्स की ओर से खेलते हुए यह खिलाड़ी अपना दमखम दिखा चुका है. IPL 2020 में होल्डर ने 7 मैच में 14 विकेट हासिल किए थे. पिछले सीजन में भी इस खिलाड़ी ने 16 विकेट चटकाए थे. दमदार गेंदबाजी के साथ-साथ यह खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के भी खूब जमाता है. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर यह खिलाड़ी 'मैन ऑफ दी सीरीज' रहा था. भारत में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया था. ऐसे में जेसन होल्डर के लिए IPL फ्रेंचाइजी में जमकर होड़ मच सकती है.
No.2 जेम्स नीशम (James Neesham): न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी विस्फोटक पारी के दम पर टीम को जीत दिलाई थी. टूर्नामेंट में उन्होंने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए और भी पारियां खेली थीं. इनके साथ ही यह खिलाड़ी हर मैच में विकेट भी बटोरता रहा. टी-20 वर्ल्ड कप का यह लाजवाब प्रदर्शन इस खिलाड़ी को IPL नीलामी में अच्छे दाम दिला सकता है. टी-20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने 38 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं और 22 की औसत से 416 रन बनाए हैं.
No.3 वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder): टीम इंडिया का यह युवा खिलाड़ी अब तक 31 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट चटका चुका है. IPL में भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने IPL के 42 मैचों में महज 6.93 की इकनॉमी रेट से रन दिए हैं. यानी यह गेंदबाज विपक्षी टीम की रन गति को सीमित करने का काम करता है. इसके साथ ही यह खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर टीम के लिए देर तक मैदान पर जमे भी रह सकता है. टी-20 मैचों में तो इन्हें रन बनाने के कम ही मौके मिले लेकिन टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी का औसत 66.25 का है. यह खिलाड़ी 4 टेस्ट मैच में 3 अर्धशतक जड़ चुका है. यानी अगर टी-20 में भी मौका मिले तो यह खिलाड़ी बल्लेबाजी के रूप में भी बड़ा योगदान दे सकता है. ऐसे में 22 वर्षीय इस ऑलराउंडर को IPL नीलामी में महंगे दाम में खरीदे जाने के आसार दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें..
Rohit Sharma की कप्तानी पर Punjab Kings का मजेदार ट्वीट, 'मैं फिल्ड सेट करूंगा तो पता लागूगा'