Ambati Rayudu Retirement: आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का एलान कर दिया है. फाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले रायडू ने सभी इस टूर्नामेंट से संन्यास लेने की जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की थी.


अंबाती रायडू के बल्ले से फाइनल मुकाबले में 8 गेंदों पर आई 19 रनों की पारी ने टीम की जीत में काफी अहम भूमिका अदा की. चेन्नई सुपर किंग्स को जब 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी सौंपी गई तो उसे धोनी ने बल्कि अंबाती रायडू को दी गई. रायडू टीम की जीत के बाद भावुक नजर आए और उन्होंने यह एक परीकथा का अंत है और मैं इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता था. यह अविश्वसनीय है, वास्तव में मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस महान टीम से खेला.


अंबाती रायडू ने बतौर खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में छठी बार ट्रॉफी को जीता है. चेन्नई से पहले रायडू मुंबई इंडियंस टीम का भी अहम हिस्सा रह चुके हैं. रायडू ने 203 आईपीएल मैचों में 28.05 के औसत से कुल 4348 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतकीय पारी के साथ 22 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.






घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड


घरेलू क्रिकेट में अंबाती रायडू के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 97 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.56 के औसत से कुल 6151 रन बनाए हैं. इसमें 16 शतकीय और 34 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. इसके अलावा 178 लिस्ट ए मैचों में अंबाती रायडू ने 39.48 के औसत से 5607 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक के साथ 40 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंबाती रायडू के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 55 वनडे मैचों में 47.06 के औसत से 1694 रन अपने करियर में बनाए. रायडू के नाम पर वनडे में 3 शतक और 10 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. रायडू को 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी खेलने का मौका मिला हालांकि वह 12.2 के औसत से कुल 61 रन ही बनाने में कामयाब हो सके.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: मैदान के बाहर भी नहीं रुका दीपक चाहर का जश्न, होटल पहुंच जमकर किया डांस, वीडियो वायरल