Ambati Rayudu tweets on RCB: 22 मई को खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ. इस मैच में बेंगलुरु हार गई थी और इस साल आईपीएल ट्रॉफी भी जीतने में नाकाम रही. इस हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर अंबाती रायडू ने अपने सोशल मीडिया पर बेंगलुरु को सलाह दी है.


अब रायडू ने किया लिखा?
अंबाती रायडू ने टीम मैनेजमेंट और लीडरशिप पर टीम के हितों को ताक पर रखकर व्यक्तिगत उपलब्धियों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया. रायडू ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा अच्छे खिलाड़ियों को रिटेन न कर पाने की भी बात कही और खिलाड़ियों को लाने का आग्रह किया जो टीम के हित को सबसे आगे रखें.


रायडू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- "मेरा दिल उन सभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सपोर्टर के लिए जाता है, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में टीम का जुनून के साथ सपोर्ट किया है. अगर केवल मैनेजमेंट और लीडरशिप ने व्यक्तिगत उपलब्धियों से ऊपर टीम के हितों को रखा होता तो.. आरसीबी ने कई खिताब जीते होते. बस याद रखें कि कितने शानदार खिलाड़ियों को जाने दिया गया. अपने मैनेजमेंट को ऐसे खिलाड़ियों को लाने के लिए बाध्य करें जो टीम के हित को सबसे आगे रखेंगे. मेगा ऑक्शन से एक शानदार नया अध्याय शुरू हो सकता है."






कमेंट्री के दौरान भी रायडू ने बोला था कोहली पर हमला
गौरतलब है कि इससे पहले रायडू को कमेंट्री बॉक्स में तब परेशान देखा गया था, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था और मौजूदा चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. इस मैच में कई विवाद हुए थे, फैंस ने विराट कोहली के आक्रामक जश्न को लेकर उनकी आलोचना की थी. स्टार स्पोर्ट्स पर मैच का विश्लेषण करते समय रायडू ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जश्न पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वे ऐसे जश्न मना रहे हैं जैसे उन्होंने आईपीएल जीत लिया हो.


ये भी पढ़ें:
SRH vs RR: इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें, अकेले दम पर बदल देंगे मैच का रुख! जानें आंकड़ों की जुबानी