IPL 2024: तो क्या मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने वाले हैं रोहित शर्मा? पढ़ें अंबाती रायुडू ने क्या कहा
IPL 2024: इन दिनों सब लोग इस सवाल का जवाब जानना चाह रहे होंगे कि क्या रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने वाले हैं. इस संबंध में अंबाती रायुडु ने बड़ा बयान दिया है.
IPL 2024: पिछले दिनों एक तरफ रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी छोड़ने की खबरों के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. दूसरी ओर रिटायर हो चुके भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडु इन दिनों ऐसे बयान दे रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा में रायुडु से पूछा गया कि क्या रोहित अगले सीजन किसी अन्य फ्रैंचाइज़ी का रुख कर सकते हैं. इस विषय पर रायुडु का मानना है कि ये फैसला रोहित शर्मा पर छोड़ देना चाहिए कि वो MI छोड़ कर किसी अन्य फ्रैंचाइज़ी में जाना चाहते हैं या नहीं. उनके अनुसार ऐसी कई टीम होंगी जो रोहित को अपने साथ जरूर जोड़ना चाहेंगी.
अंबाती रायुडु ने कहा, "ये फैसला पूरी तरह रोहित शर्मा पर निर्भर करता है. वो जहां चाहे वहां जा सकते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि सभी टीम उन्हें कप्तान के रूप में अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. मुझे उम्मीद है कि वो एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी का साथ चुनेंगे, जहां उनके साथ मुंबई इंडियंस से बेहतर बर्ताव किया जाएगा." आपको बता दें कि हाल ही में रायुडु ने रोहित शर्मा द्वारा CSK की कप्तानी को लेकर भी बयान दिया था. चूंकि एमएस धोनी चेन्नई की कप्तानी छोड़ चुके हैं, ऐसे में रोहित का CSK में जाकर कप्तानी संभालना भी पूरी तरह संभव है.
मुंबई इंडियंस की पहली जीत
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का आगाज लगातार 3 मैच हारने के साथ हुआ था. अपने पहले 3 मैचों में मुंबई की टीम गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी. मगर बीते रविवार MI ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच वीरवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी, जो पिछले 3 मैचों में हार की हैट्रिक लगा चुकी है.
यह भी पढ़ें:
RR VS GT: यशस्वी का कब तक चलेगा फ्लॉप शो? राजस्थान की बढ़ सकती है दिक्कत