IPL 2024: अंबाती रायडू इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं. कई बार इंटरव्यूज और कमेंट्री के दौरान बातें सुनकर पता चलता है कि रायडू, CSK के साथ एक स्पेशल कनेक्शन महसूस करते हैं. बीते शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मैच हुआ, जिनमें से कोई एक ही प्लेऑफ में जगह बना सकता था. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में बेंगलुरु ने 27 रन से CSK को हराकर टॉप-4 में जगह पक्की कर ली है. इस बीच रायडू हिन्दी कमेंट्री पेनल में मौजूद थे. जैसे ही यश दयाल ने आखिरी गेंद फेंकी, वैसे ही रायडू रोने लगे थे और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रोने लगे अंबाती रायडू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 218 रन बनाए थे और चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 201 रन बनाने थे. प्लेऑफ के समीकरण अनुसार CSK को आखिरी ओवर में कम से कम 17 रन बनाने की जरूरत थी. क्रीज़ पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा मौजूद थे. यश दयाल की पहली ही गेंद पर एमएस धोनी ने गगनचुंबी छक्का लगा दिया था, लेकिन अगली ही गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए. आलम ये था कि आखिरी 2 गेंद पर CSK को 10 रन बनाने थे और स्ट्राइक पर जडेजा मौजूद थे. 5वीं गेंद डॉट हो चुकी थी और जब आखिरी गेंद भी खाली गई तो अंबाती रायडू ने अपना माथा पकड़ लिया था और उनकी आंखें नाम हो गई थीं. रायडू को विश्वास नहीं हो पा रहा था कि बेंगलुरु ने CSK को प्लेऑफ में जाने से रोक लिया है.
CSK के लिए खेल चुके हैं अंबाती रायडू
अंबाती रायडू आईपीएल में साल 2018 से लेकर 2023 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. इस दौरान वो 2018, 2021 और 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स की ट्रॉफी विनिंग टीम का हिस्सा रहे. रायडू इससे पहले 2023 में CSK द्वारा ट्रॉफी जीतने के बाद भी रोते हुए दिखे थे. बता दें कि रायडू ने हाल ही में एलिमिनेटर मैच की भविष्यवाणी करते हुए बताया था कि बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें: