CSK vs GT, Ambati Rayudu: सोमवार को आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल टूर्नामेंट जीता. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायडू नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल जीतने के बाद अंबाती रायडू अपने आंसू नहीं रोक पाए.
साथ ही अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अंबाती रायडू ने इमोशनल मैसेज शेयर किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
गुजरात टाइटंस पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद अंबाती रायडू इमोशनल हो गए. इस दौरान वह अपने आंसू नहीं रोक पाए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अंबाती रायडू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मैच में अंबाती रायडू ने महज 8 गेंदों पर 19 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े.
ऐसा रहा अंबाती रांयडू का इंटरनेशनल करियर
वहीं, अंबाती रायडू के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने आईपीएल मैचों के अलावा इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. न्होंने 55 वनडे मैचों में 47.06 के औसत से 1694 रन अपने करियर में बनाए. रायडू के नाम पर वनडे में 3 शतक और 10 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. रायडू को 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी खेलने का मौका मिला हालांकि वह 12.2 के औसत से महज 61 रन जोड़ सके.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: एमएस धोनी टेस्ट के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाएंगे, जानिए कैप्टन कूल को क्या हुआ?