इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल इंडिया की बजाए यूएई में खेला जा रहा है. माना जा रहा है कि यूएई की पिचें भारत के जैसे ही और वहां गर्मी अधिक होने की वजह से 13वें सीजन में स्पिनर्स कमाल कर सकते हैं. 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज अमित मिश्रा के पास आईपीएल के इतिहास का सबसे कामयाब गेंदबाज बनने का मौका है.


एबीपी न्यूज ने अमित मिश्रा के साथ खास बातचीत की है और उनसे यूएई की पिचों के बारे में जानने की कोशिश की. अमित मिश्रा ने इसका जवाब देते हुए कहा, ''पहले मैच शुरू होने दीजिए, पिच की स्थिति उसके बाद ही पता चलेगी. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि पिच बल्लेबाज को मदद करेगी या गेंदबाज को.''


भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके लेग स्पिनर के पास आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने का मौका है. अमित मिश्रा आईपीएल की इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. अमित मिश्रा ने 147 मैचों में 157 विकेट लिए हैं. अगर अमित मिश्रा 14 विकेट और हासिल करते हैं तो वह मलिंगा के 170 विकेट का रिकॉर्ड तोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.


दिल्ली है खिताब की दावेदार


अमित मिश्रा ने कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खिलाड़ियो का तालमेल इस साल काफी अच्छा है. खिलाड़ी मैच के लिए मैदान में उतरने का इंतजार कर रहे हैं. तैयारी अच्छी है और अच्छे कुछ करने की संभावना है.''


अमित मिश्रा ने बताया है कि सभी खिलाड़ी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं और उनकी टीम पूरी तरह से सुरक्षित है. अमित मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स को खिताब का दावेदार बताया है. उन्होंने कहा, ''पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन ज़रूर किया, लेकिन अब तक खिताब नहीं जीता है. जीत की गारंटी कोई नहीं दे सकते है, क्योंकि सारी टीमें काफी बैलेंस्ड है, कई अच्छे खिलाड़ी और मैच विनर हर टीम में है. हालांकि दिल्ली भी काफी अच्छी टीम है.''


ENG Vs AUS: वनडे क्रिकेट में रचा गया नया इतिहास, एक ही मैच में पहली बार बने इतने सारे नए रिकॉर्ड