IPL 2024: बड़ा 'क्राइम' कर बैठे अमित मिश्रा, राजस्थान के खिलाफ मैच में यूं लिया रियान पराग का विकेट
IPL 2024: बीते शनिवार राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच खेला गया. उस मैच में अमित मिश्रा एक ऐसी गलती कर बैठे, जिस पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगाया हुआ है.
IPL 2024: अमित मिश्रा अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेले थे, लेकिन वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सीजन का पहला मैच खेलने मैदान में उतरे. बता दें कि उन्होंने सीजन के पहले मैच के पहले ही ओवर में विकेट चटका दिया था. उन्होंने रियान पराग को 14 रन के स्कोर पर आउट किया और उन्हें आउट करने के बाद मिश्रा ने अनोखे अंदाज में विकेट को सेलिब्रेट भी किया. अमित मिश्रा की उम्र 41 साल के पार हो चली है और जब उन्होंने विकेट लिया, तब स्क्रीन पर युजवेंद्र चहल को भी दिखाया गया था.
ये विकेट राजस्थान रॉयल्स की पारी के 9वें ओवर में आया. RR इस मैच में 197 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन 9वें ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग ने अमित मिश्रा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो आयुष बदोनी को कैच थमा बैठे. आउट होने से ठीक पहले पराग गगनचुंबी छक्का जड़ चुके थे, लेकिन अगली ही गेंद पर पराग का विकेट लेकर 41 वर्षीय मिश्रा खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.
गेंद पर लार लगाकर किया आउट
अमित मिश्रा के इस विकेट के पीछे एक गहरा राज भी छुपा हुआ है. बता दें कि 9वें ओवर की चौथी गेंद फेंकने से पहले अमित मिश्रा ने गेंद पर लार लगाई थी. याद दिला दें कि साल 2022 में आईसीसी ने गेंदबाजी के दौरान बॉल पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इंडियन प्रीमियर में भी गेंदबाजों को ऐसा करने की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद अमित मिश्रा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ये गलती कर बैठे थे. जब रियान पराग का विकेट लेने के बाद अमित मिश्रा ने अपनी टी-शर्ट की ओर इशारा किया तब चहल भी हैरान रह गए थे.
यह भी पढ़ें: