CSK vs DC: ड्रेसिंग रूम में बैठकर बल्ला चबाते देखे गए धोनी, अमित मिश्रा ने ऐसे लिए मजे
MS Dhoni: IPL के इस सीजन में धोनी ने 11 मैचों की 10 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 163 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 32.60 और स्ट्राइक रेट 139.31 का रहा है.
Amit Mishra on MS Dhoni: IPL में रविवार रात को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थीं. इस मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने 8 गेंद पर 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस छोटी लेकिन विस्फोटक पारी के ठीक पहले धोनी को ड्रेसिंग रूम में बैठकर बल्ला चबाते देखा गया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वह बल्ला चबाते नजर आए हैं, पहले भी कई बार उन्हें ऐसा करते देखा गया है. अब अमित मिश्रा ने उनकी इस आदत के पीछे का कारण बताया है.
अमित मिश्रा ने कहा है कि धोनी अपने बैट को साफ रखना पसंद करते हैं, इसलिए वह ऐसा करते रहते हैं. अमित एक ट्वीट में लिखते हैं, 'अगर आप इस बात से हैरान हैं कि धोनी अक्सर अपना बल्ला क्यों चबाते रहते हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें अपना बल्ला साफ रखना पसंद है. वह अपने बल्ले की टेप निकालने के लिए ऐसा करते हैं. आप कभी भी उनके बल्ले से एक भी टेप या धागा निकलते नहीं देख पाएंगे.'
In case you’re wondering why Dhoni often ‘eats’ his bat. He does that to remove tape of the bat as he likes his bat to be clean. You won’t see a single piece of tape or thread coming out of MS’s bat. #CSKvDC #TATAIPL2022
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 8, 2022
इस सीजन अपने पुराने रंग में हैं धोनी
IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन टीम के कप्तान एमएस धोनी अपने पुराने रंग में जरूर नजर आए हैं. लगभग हर मुकाबले में उनके बल्ले से बड़े शॉट निकलते देखे गए हैं. इस सीजन उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 163 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 32.60 और स्ट्राइक रेट 139.31 का रहा है. उन्होंने इस सीजन में 16 चौके और 7 छक्के जड़े हैं.
यह भी पढ़ें..
Watch: सोशल मीडिया पर छाया पुजारा का अपर-कट सिक्स, शाहीन अफरीदी की बाउंसर पर लगाया शॉट