KKR vs SRH: 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच खेला गया. ये पहले से ऐलान किया जा चुका था कि KKR के सह-मालिक शाहरुख खान भी इस मैच को देखने के लिए मैदान में मौजूद रहेंगे. किंग खान की मौजूदगी में उनकी टीम शुरुआत में संघर्ष कर रही थी क्योंकि टीम 51 रन के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी. जहां टीम के लिए पहले 10 ओवर बेहद खराब रहे, वहीं आखिरी 10 ओवरों में आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 208 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
शाहरुख खान के सामने आंद्रे रसेल का जलवा
आंद्रे रसेल उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम का स्कोर 14वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन था. पारी के 6 ओवर बाकी थे और इस समय तक टीम का 200 रन के स्कोर तक पहुंच पाना नामुमकिन प्रतीत हो रहा था. आंद्रे रसेल आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आते ही मैदान में छक्कों की बरसात करनी शुरू कर दी थी. जब रसेल छक्कों कि बारिश कर रहे थे तब स्क्रीन पर किंग खान को भी दिखाया गया था, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
रसेल ने इतनी तेजतर्रार पारी खेली कि उन्होंने मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. आंद्रे रसेल इससे पहले IPL में 19 गेंद में भी पचासा जड़ चुके हैं. रसेल ने केवल 25 गेंद में 64 रन की तूफानी पारी खेली, जिनमें 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. ये उनके IPL करियर की 11वीं अर्धशतकीय पारी रही. इसी के साथ आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 200 छक्कों का आंकड़ा भी छू लिया है. उन्होंने यह कीर्तिमान केवल 97 पारियों में करके दिखाया है. सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने IPL में 357 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें:
नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले फिल साल्ट ने डेब्यू में ठोका अर्धशतक, SRH के गेंदबाजों की खूब की पिटाई