IPL में गुरुवार रात को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने थे. इस मैच में कोलकाता को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. कोलकाता की इस हार के पीछे फ्लॉप बल्लेबाजी सबसे बड़ा कारण थी. श्रेयस अय्यर और नितीश राणा के अलावा KKR का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था. ऐसे में KKR फैंस नाराज तो थे ही लेकिन इस नाराजगी का पूरा हिस्सा आंद्रे रसेल पर फूट पड़ा.


दरअसल, आंद्रे रसेल इस मुकाबले में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. आउट होने के बाद जब वह पवेलियन लौटे तो उन्होंने सीधे डिनर प्लेट अपने हाथ में ले ली. टीवी कैमरे में वह डिनर करते हुए नजर आने लगे. डिनर करते हुए उनकी यह तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया पर छा गई और इस पर जमकर मीम बनने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया.






















दिल्ली ने KKR को 4 विकेट से हराया
KKR ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. बाद में कप्तान श्रेयस अय्यर (42) और नितीश राणा (57) की पारियों की बदौतल कोलकाता की टीम 146 रन बना पाई. जवाब में दिल्ली ने भी अपने शुरुआती दो विकेट जल्द खो दिए. लेकिन बाद में डेविड वॉर्नर (42), ललित यादव (22), रोवमेन पॉवेल (33) और अक्षर पटेल (24) की छोटी-छोटी पारियों ने टीम को एक आसान जीत दिला दी.


यह भी पढ़ें-


Punjab Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


GT vs SRH: उमरान मलिक की आग उगलती गेंदों पर कैसे बोल्ड हो गए गुजरात टाइटंस के चार बल्लेबाज? देखें वीडियो