Highest Strike Rates In IPL: टी-20 क्रिकेट यानी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का क्रिकेट. तेजी से रन बनाना ही क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट में जीत का रास्ता है. जब बात इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की हो तो यह बात और सख्ती से लागू हो जाती है. भारतीय पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल होती हैं और IPL में बाउंड्रीज भी छोटी हो जाती हैं. यहां तेजी से रन बनाना मैच जीतने के लिए जरूरी हो जाता है.
शायद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस बात को बखूबी समझते हैं. यही कारण है कि वे IPL में स्ट्राइक रेट के मामले में टॉप पर काबिज हैं. रसेल IPL में सबसे तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. टॉप-5 में उनके साथ 3 और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. हैरत की बात है कि सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वालों की इस टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में केवल एक भारतीय शामिल है.
No.1 आंद्रे रसेल: IPL में आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट 178.57 का है. इन्होंने 84 मैच में इस स्ट्राइक रेट के साथ 1700 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका रन औसत 29.31 रहा. ये IPL में 143 छक्के जड़ चुके हैं.
No.2 बेन कटिंग: ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर IPL में दूसरा सबसे तेजी से रन बनाने वाला खिलाड़ी है. बेन कटिंग ने 21 मैच में 168.79 के स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं. इनका रन औसत 21.63 रहा है.
IPL Smallest Victories: आईपीएल में 11 बार हुई है 1 रन से हार-जीत, ऐसी रोचक रही है इन मैचों की कहानी
No.3 सुनील नरेन: वेस्टइंडीज का यह मिस्ट्री स्पिनर लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए भी जाना जाता है. यही कारण है कि IPL के सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में यह तीसरे स्थान पर है. सुनील नरेन ने 134 मैचों में 161.69 की स्ट्राइक रेट से 954 रन बनाए हैं. नरेन के नाम IPL में 57 छक्के दर्ज हैं.
No.4 वीरेन्द्र सहवाग: यह पूर्व खिलाड़ी टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है. सहवाग ने 104 IPL मैचों में 155.44 की स्ट्राइक रेट से 2728 रन बनाए हैं. इनका रन औसत 27.55 रहा है. सहवाग ने इस लीग में 106 छक्के जड़े हैं.
IPL Records: बैटिंग एवरेज के मामले में केएल राहुल सबसे आगे, टॉप-5 में शामिल हैं ये खिलाड़ी
No.5 क्रिस मॉरिस: दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. मॉरिस ने 81 IPL मैचों में 155.27 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए हैं. इन्होंने इस टूर्नामेंट में 35 छक्के जड़े हैं.