IPL 2023: शाहरुख खान पर अनिल कुंबले का बयान, कहा- वह फिनिशर हैं, अब आगामी मैचों में...
Shahrukh Khan: लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए सिकंदर रजा ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, शाहरुख खान ने 10 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.
Anil Kumble On Shahrukh Khan: शनिवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 2 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स के लिए सिकंदर रजा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा बाकी का काम शाहरुख खान ने कर दिया. दरअसल, शाहरुख खान ने 10 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. बहरहाल, शाहरुख खान की पारी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने बड़ा बयान दिया है.
'शाहरुख खान फिनिशर हैं, अब...'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि शाहरुख खान फिनिशर हैं. इस बल्लेबाजी ने जिस तरह इनिंग फिनिश किया, उससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा. इस आत्मविश्वास का फायदा शाहरुख खान को सीजन के आगामी मैचों में मिलेगा. अनिल कुंबले ने आगे कहा कि शाहरुख खान घरेलू क्रिकेट में तामिलनाडु के लिए खेलते हैं, वह अपनी टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. वहीं, अब आईपीएल में शाहरुख खान को फिनिश करते देख अच्छा लग रहा है. खासकर, इस बल्लेबाज ने जिस मुश्किल हालात से टीम को निकाला. वह काबिलेतारीफ है.
'अब सीजन के आगामी मैचों में शाहरुख खान आत्मविश्वास से भरे रहेंगे'
अनिल कुंबले ने कहा कि आखिरी 2 ओवर में पंजाब किंग्स को जीत के लिए तकरीबन 20 रनों की दरकार थी. उस वक्त सिकंदर रजा पवैलियन लौट चुके थे. वहीं, शाहरुख खान के साथ क्रीज पर हरप्रीत बरार थे, लेकिन तामिलनाडु के युवा बल्लेबाज ने टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. अब सीजन के आगामी मैचों में शाहरुख खान आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. इसके अलावा अनिल कुंबले ने पंजाब किंग्स की फील्डिंग की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सैम करन की अगुवाई में पंजाब किंग्स के फील्डरों ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद सैम करन की कप्तानी में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-