DC Vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 14 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. नॉर्खिया ने एसआरएच के खिलाफ 12 रन दे कर दो विकेट चटकाए जिसके बाद एसआरएच की टीम 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी. नॉर्खिया को इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया और वो अपनी वापसी से बेहद खुश हैं. 


नॉर्खिया ने टूर्नामेंट का पहला चरण कोविड-19 के चलते नहीं खेला था. नॉर्खिया पिच से बेहद खुश दिखे. नॉर्खिया ने कहा, "टूर्नामेंट का पहला चरण नहीं खेलने के बाद मैं इस मैच में अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी करना चाहता था. पिच पर घास देख कर मुझे अच्छा लग रहा था."


नॉर्खिया ने वार्नर को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया था. उन्होंने कहा, "वार्नर जैसे धाकड़ बल्लेबाज को आउट करने के लिए मैने कोई खास योजना नहीं बनाई थी. मैने अपने गेंदबाजी को सरल रखा और मैं बस विकेट लेने के बारे में सोच रहा था. "


नॉर्खिया कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन


27 साल के नॉर्खिया को चोट के चलते काफी मैच मिस करना पड़ा था. नॉर्खिया गेंदबाजी में अपनी गति के चलते प्रसिद्द हैं और वह लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से गेंद डालने की क्षमता रखते हैं. नॉर्खिया ने अपने प्रथम श्रेणी की शुरुआत 2017 में की थी जीसके बाद उन्होंने लगातार सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.


नॉर्खिया को पिछले साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था. नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे और उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट हासिल किए. रबाडा और नॉर्खिया ने मिलकर दिल्ली कैपिटल्स के अटैक को बेहद खतरनाक बना दिया है. 


Kane Williamson के निशाने पर आए टीम के ओपनर्स, आगे आने वाले मैचों पर ध्यान देगी टीम