IPL 2024: खूब रन लुटा रहे ये गेंदबाज, दो बॉलर 200 से ज्यादा से दे चुके रन; लिस्ट में राशिद भी शामिल
IPL 2024: इस सीजन जहां नए युवा गेंदबाज रिकॉर्ड बना रहे हैं तो कई ऐसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं जो अब तक गेंद से अपना जादू नहीं दिखा पाए हैं. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें करोड़ों में खरीदा गया है.
![IPL 2024: खूब रन लुटा रहे ये गेंदबाज, दो बॉलर 200 से ज्यादा से दे चुके रन; लिस्ट में राशिद भी शामिल Anrich Nortje Harshal Patel to Rashid Khan top 5 Bowlers who gives the most runs in IPL 2024 IPL 2024: खूब रन लुटा रहे ये गेंदबाज, दो बॉलर 200 से ज्यादा से दे चुके रन; लिस्ट में राशिद भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/569b703819b38071d5950936b8cb03aa1712744702347854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Flopped Bowlers: आईपीएल के इस सीजन में कई मशहूर गेंदबाज हैं जिनका जादू अब तक नहीं चल पाया है. इनमें से कई गेंदबाज ऐसे हैं जिन्हें करोड़ों रुपए देकर खरीदा गया था. लेकिन अभी तक ये गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं, बल्कि वे विकेट लेने की जगह खूब रन दे रहे हैं. जानिए अभी तक के इस सीजन के सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज कौन से हैं.
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की सैलरी
- हर्षल पटेल- 11.75 करोड़ रुपए
- एनरिक नॉर्टजे - 6.50 करोड़ रुपए
- मोहम्मद सिराज - 7 करोड़ रुपए
- भुवनेश्वर कुमार - 8.50 करोड़ रुपए
- राशिद खान - 15 करोड़ रुपए
एनरिक नॉर्टजे
एनरिक नॉर्टजे ने अब तक चार मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 96 गेंदें फेंकी हैं. उन्होंने 9.21 की इकॉनमी के साथ 6 विकेट लिए हैं, जबकि नॉर्टजे अब तक सीजन के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. एनरिक नॉर्टजे ने अब तक 215 रन दिए हैं.
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल ने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 120 गेंदें फेंकी हैं. 10.55 इकॉनमी के साथ 6 विकेट लिए हैं, जबकि हर्षल इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. हर्षल पटेल अब तक 211 रन दे चुके हैं.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 114 गेंदें फेंकी हैं. 10.11 इकॉनमी के साथ 4 विकेट लिए हैं. अब तक सिराज इस सीजन के तीसरे सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज हैं. मोहम्मद सिराज ने अब तक 192 रन दिए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक पांच मैच खेले हैं. उन्होंने इन पांच मैचों में 120 गेंदें फेंकी हैं और सिर्फ 3 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर अब तक सीजन के चौथे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 191 रन दिए हैं.
राशिद खान
राशिद खान ने भी अब तक पांच मैच खेले हैं. उन्होंने इन पांच मैचों में 120 गेंदें फेंकी हैं और 5 विकेट लिए हैं. राशिद अब तक सीजन के पांचवें सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. राशिद खान ने अब तक 173 रन दिए हैं.
यह भी पढ़ें:
इस IPL गर्दिश में हैं इन स्टार्स के सितारे, अब तक जलवा बिखेरने में रहे नाकाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)