IPL 2023, Delhi Capitals: इन दिनों साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. पहला मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका को तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया के रूप में बड़ा झटका लगा है. नॉर्खिया को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ग्रोईन में हल्की परेशानी महसूस हुई थी. नॉर्खिया का चोटिल होना साउथ अफ्रीका के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी मुसीबत बन सकता है. तेज़ गेंदबाज़ 16वें सीज़न के लिए टीम का हिस्सा हैं. 


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर


पहले टेस्ट मैच में हुई इंजरी को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर एनरिक नॉर्खिया को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है. नॉर्खिया ने पहले मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 87 रनों से जीत दर्ज की थी. नॉर्खिया की जगह टीम में किसी भी खिलाड़ी रिप्लेस नहीं किया गया है. अगले टेस्ट में टीम किसी स्पिनर के साथ उतर सकती है. वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट 8 मार्च से खेला जाएगा.


दिल्ली को लग सकता है दूसरा झटका


नॉर्खिया की चोट दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरा बड़ा झटका बन सकती है. फ्रेंचाइज़ी पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की कमी महसूस कर रही है. अब ऐसे टीम दूसरा बड़ा नुकसान नहीं झेलना चाहेगी. नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं. 


आईपीएल 2022 में नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्ट की ओर से कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 24.11 की औसत से 9 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.72 की रही थी. हालांकि अभी इस बात लेकर कुछ साफ नहीं हुआ कि वो आईपीएल 2023 से बाहर होंगे या नहीं. गौरतलब है कि आईपीएल के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इससे पहले वो अपनी इंजरी से रिकवरी कर सकते हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर; यह ऑस्ट्रेलियाई बॉलर हुआ चोटिल, IPL तक फिट होने के कम हैं आसार