Watch: विराट कोहली के शतक पर अनुष्का शर्मा ने दिया 'फ्लाइंग किस', देखें वीडियो
Anushka Sharma IPL 2023: गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. वहीं, विराट कोहली के शतक पर वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
Anushka Sharma Reaction On Virat Kohli Century: गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहम मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. विराट कोहली 61 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा है. विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने शतक बनाया था.
अनुष्का शर्मा का विराट कोहली को फ्लाइंग किस
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने शतक बनाने के बाद अनुष्का शर्मा की तरफ देखकर जश्न मनाया. जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को फ्लाइंग किस दिया. अनुष्का शर्मा का विराट कोहली को फ्लाइंग किस देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Hyd chudaledu ga live lo...malli repeat chesadu @AnushkaSharma neekosam ❤️
— Kumar :) (@MSKumar143) May 21, 2023
Man of massss @imVkohli 💥pic.twitter.com/D8mBmVufVzAnushka Sharma being by the side of Virat Kohli is special. The strongest support system of this man ❤️ pic.twitter.com/6xqbscF4Dw
— Pari (@BluntIndianGal) May 21, 2023Anushka Sharma's reaction on King Kohli's century. pic.twitter.com/ivs9crmOBy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2023A flying kiss from Anushka to Kohli. pic.twitter.com/l021y0r9DU
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 21, 2023
गुजरात टाइटंस के सामने 198 रनों का लक्ष्य...
बताते चलें कि इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार शुरूआत की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर फॉफ डु प्लेसी और विराट कोहली ने 7.1 ओवर में 67 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे. खासकर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने निराश किया. वहीं, माइकल ब्रेसवेल ने 16 गेंदों पर 26 रन जबकि अनुज रावत 15 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ की दौड़ में आगे निकली मुंबई इंडियंस, पढ़ें आरसीबी कैसे बना सकती है जगह