Chakda Xpress: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चकदा एक्सप्रेस की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस फिल्म में वह भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म से वह काफी लंबे समय बाद इंडस्ट्री में वापसी करेंगी. वह आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आई थीं. हाल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर की थी. 


हाल ही में हारपर बाजार को दिए एक इंटरव्यू में अनुष्का ने चकदा एक्सप्रेस की ट्रेनिंग को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे विराट उनकी इस दौरान मदद कर रहे हैं और वह विराट से बैटिंग टिप्स भी ले रही हैं. अनुष्का ने कहा, 'हम मेरी प्रोग्रेस को लेकर बात करते हैं. जब भी कुछ सीखती हूं तो उसका वीडियो विराट को भेजती हूं जिससे वह मुझे फीडबैक दें. अच्छा है कि वह बॉलर नहीं हैं तो मैं अपनी कोच की ज्यादा सुनती हूं. लेकिन बैटिंग टिप्स तो मैं विराट से जरूर लेती हूं.'


इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा कि मैं हमेशा से इस बात को समझती थी कि क्रिकेट खेलने में कितना मानसिक दबाव होता है. अब मैं इस प्रेशर को और बेहतर तरीके से समझ पा रही हूं. खेले के लिए आपको फिजिकल स्ट्रेंथ कितनी चाहिए होती है. अनुष्का ने बताया कि विराट ने भी मेरे काम को लेकर सराहना की है क्योंकि हमें भी कई ऐसी जगहों पर शूटिंग करनी होती है जहां काफी चैलेजिंग भरे मौसम होते हैं. इस दौरान विराट मेरे साथ शूटिंग पर रहे हैं. वह इस बात को बखुबी जानते हैं कि हर काम में मेहनत होता है.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: 24 साल के ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, सहवाग को पछाड़कर दिल्ली के सबसे सफल कप्तान बने


क्या POK की टी20 लीग में खेलेंगे विराट कोहली? पाक दिग्गज ने दिया ऑफर