Anushka Sharma Upset: IPL में सोमवार (10 अप्रैल) रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. RCB ने इस मुकाबले में अपने टॉप ऑर्डर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच की आखिरी गेंद पर यह रोमांचक मुकाबला समाप्त हुआ. यहां जैसे ही RCB ने मैच गंवाया, तो एक ओर जहां मैदान में RCB प्लेयर्स निराश थे, वहीं दूसरी ओर स्टेडियम में मौजूद RCB फैंस भी सिर पकड़ते हुए नजर आए. इनमें एक चेहरा अनुष्का शर्मा का भी था.


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली और उनकी टीम RCB को चियर करने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थी. यहां जब RCB के बल्लेबाजों ने चौके-छक्के जड़ने शुरू किए तो वह बेहद खुश नजर आईं. विराट कोहली के अर्धशतक पर भी वह तालियां बजाती रहीं. इसके बाद RCB ने जब 100 रन के भीतर LSG के चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा तब भी वह खुशी से झूमती नजर आईं थीं लेकिन इसके बाद विंडीज विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने उनसे हंसी छीन ली.






निकोलस पूरन ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट जमाना शुरू कर दिया. महज 15 गेंद पर ही उन्होंने अर्धशतक जमा दिया. पूरन की इस पारी के दौरान अनुष्का समेत स्टेडियम में मौजूद सभी RCB फैंस के चेहरे लटके हुए थे. वह 19 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तब तक वह LSG को लगभग जीत की दहलीज़ तक पहुंचा चुके थे. हालांकि यहां से RCB के गेंदबाजों ने वापसी की लेकिन अंतिम गेंद पर वह LSG को जीतने से रोक नहीं पाए. LSG ने मैच की आखिरी गेंद पर यह मुकाबला एक विकेट से जीता. जैसे ही यह मैच खत्म हुआ तो कैमरा अनुष्का शर्मा की ओर घूमा और वह बेहद उदास नजर आईं.






अनुष्का शर्मा सफेद लिबास में बेहद क्यूट नजर आ रही थीं. जैसे ही RCB ने मैच गंवाया और उनकी उदासीभरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस को अनुष्का के लिए बेहद बुरा फील हुआ.






बहरहाल, RCB इस सीजन में अपने तीन में से दो मुकाबले गंवाकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच गई है. अब जल्द ही इस टीम को जीत की पटरी पर फिर से लौटना होगा.


यह भी पढ़ें...


Watch: हैदराबाद और पंजाब की भिड़ंत में दिखा दिलचस्प नजारा, कैमरामैन पर कुछ यूं भड़क उठीं काव्या मारन