Arjun Tendulkar Debut: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आज आखिरकार आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. अर्जुन को मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया है. अर्जुन ने 23 साल की उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेला है.
अर्जुन को आईपीएल 2021 से मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में रखा है, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया था. उस वक्त मुंबई ने अर्जुन को 20 लाख रुपये का बेस प्राइस देकर अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन में मुंबई ने 30 लाख रुपये देकर अर्जुन को अपनी टीम में शामिल किया है और अब 16 अप्रैल 2023 को अर्जुन ने आखिरकार आईपीएल में डेब्यू कर लिया है. अर्जुन को आज टॉस से पहले अपने पिता सचिन से काफी कुछ सलाह लेते हुए देखा गया, जिसकी कुछ पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए हम आपको अर्जुन के बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं.
अर्जुन तेंदुलकर की कहानी
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का जन्म 24 सितंबर, 1999 को हुआ था. अर्जुन बाएं हाथ के मीडियम तेज गेंदबाज हैं, और बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं. अर्जुन की हाइट 6.3 इंच है. अर्जुन ने अपनी पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है, जो बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स, मुंबई में स्थित है. अर्जुन ने सबसे पहले 22 जनवरी 2010 को पूणे में अंडर-13 टूर्नामेंट खेला था. अर्जुन ने 8 साल की उम्र से क्रिकेट ट्रेनिंग लेनी शुरू है. अर्जुन के पिता का नाम सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्हें पूरी दुनिया जानती है. उनकी मां का नाम अंजलि तेंदुलकर है और उनकी एक बहन है, जिसका नाम सारा तेंदुलकर हैं. अर्जुन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें तेज गेंदबाजी काफी पसंद है. उन्होंने इस बात भी खुलासा किया था कि उन्हें वसीम अकरम और मिचल स्टार्क की गेंदबाजी काफी पसंद हैं और वो भी उनके जैसा ही बनना चाहते हैं. ट
यह भी पढ़ें: IPL 2023: यानसेन ब्रदर्स के अलावा ये भाई भी खेल चुके हैं आईपीएल, देखें पूरी फेहरिस्त