मुंबई इंडियंस के लिए IPL का यह सीजन अब तक पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. टीम अपने शुरुआती पांचों मैच हार चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा ने इन पांच मैचों में कई खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन अब तक उन्हें परफेक्ट प्लेइंग इलेवन नहीं मिल पाई है. बल्लेबाजी में केवल तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस और सूर्यकुमार यादव चल रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में कोई भी खिलाड़ी इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है. टीम को एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी भी खल रही है. ऐसे में मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को एक मौका देने के विचार में दिखाई दे रही है. 


मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर का एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, 'मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले के लिए हमारे दिमाग में यह चल रहा है.' इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि टीम प्रबंधन अर्जुन को मौका देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. मुंबई के फैंस भी टीम के इस स्टेप का स्वागत कर रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि अर्जुन को भी एक मौका मिलना चाहिए.







कुछ फैंस मुंबई इंडियंस में अर्जुन के डेब्यू को लेकर मजेदार मीम भी शेयर कर रहे हैं. 






अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हैं. इस साल वह मुंबई की रणजी टीम का भी हिस्सा हैं.










मुंबई इंडियंस से हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के हटने के बाद टीम को एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी खल रही है. पोलार्ड ऑलराउंडर की भूमिका में जरूर हैं लेकिन वह गेंदबाजी में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर टीम की जरूरत बन सकते हैं.










यह भी पढ़ें..


IPL 2022: पृथ्वी शॉ को साथी खिलाड़ियों ने सिखाया आम खाना, देखें दिल्ली कैपिटल्स का मजेदार वीडियो


IPL में कोराना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स में मिला पहला केस, टीम के फिजियो हुए कोविड-19 पॉजिटिव