आईपीएल 15 (IPL 15) में अभी तक डेथ ओवर में गेंदबाजों को काफी ज्यादा रन देने पड़े हैं. ओस की वजह से तेज़ गेंदबाजों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा है. लेकिन इन समस्याओं के बाद भी पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने केवल आखिरी ओवर में रन बचाएं हैं बल्कि अपनी चालाकी से बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है. वो आईपीएल में इस समय डेथ ओवर में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज़ हैं.
अर्शदीप का नहीं मिल रहा है तोड़
आईपीएल में एक तरफ जहां बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरह अर्शदीप के ओवर में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए ख़ासा मुश्किल रहा है. अर्शदीप का डेथ ओवर में इकॉनमी 5.25 का रहा है. उसके बाद ब्रावो हैं. उनका इकॉनमी 8.47 का रहा है. इसके बाद मोहम्मद शमी है. डेथ ओवर में शमी का इकॉनमी 8.50 का रहा है.
टीम इंडिया के लिए भी ठोका दावा
टीम इंडिया काफी समय से डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह के साथी की तलाश कर है. ऐसे में अर्शदीप एक अच्छे विकल्प के रूप में सामने आए हैं. अर्शदीप के अगर इस सीजन की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में 2 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 8.00 का रहा है.
2021 सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 18 विकेट लिए थे. ऐसे में साफ़ है कि उन्होंने अपनी इकॉनमिकल बोलिंग से उन्होंने टीम इंडिया अपनी जगह के लिए दावा ठोक दिया है.
पंजाब टीम की लय के लिए कर रही है संघर्ष
पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 मैच में जीत हासिल की है जबकि तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें..