Arshdeep Singh On Indian Team: IPL 2022 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. अगर ऐसे गेंदबाजों की बात करें तो इस फेहरिस्त में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज अर्शदीप‍ सिंह (Arshdeep Singh), सनराइजर्स हैदरहाबाद (SRH) के पेसर उमरान मलिक (Umran Malik), लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के मोहसिन खान (Mohsin Khan) जैसे बॉलर शामिल हैं. IPL में अर्शदीप‍ सिंह ने पॉवरप्ले ओवर के अलावा डेथ ओवर में अपनी शानदार बॉलिंग से कई दिग्गजों को प्रभावित किया. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए इस युवा खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. अब अर्शदीप ने बताया कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उनकी योजना क्या है.


अर्शदीप सिंह ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह टीम की जरूरत के मुताबिक विकेट निकालने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय टीम में चुने जाने को लेकर आभारी, खुश और भाग्‍यशाली हूं. मैं अपना बेस्ट देना जारी रखूंगा. मेरा लक्ष्‍य टीम की जरूरत के हिसाब से विकेट निकालना है. मुझे अपने देश के लिए डेब्‍यू करने का इंतजार है. उम्‍मीद है कि भारतीय टीम के लिए अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ पाऊंगा. यह सीजन मेरे लिए शानदार रहा. हमारी टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन हम सीजन को बेहतर फिनिश नहीं कर पाए. हमारी टीम से अहम मौकों पर गलतियां हुई. अगर हम छोटी-छोटी गलतियां नहीं करते तो शायद हम अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई करने में सफल रहते. टीम से काफी सपोर्ट मिला. कगिसो रबाडा के साथ काम करने में काफी मजा आया.'


'भारतीय टीम के लिए अपना सौ फीसदी दूंगा'


पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के इस लेफ्ट आर्म पेसर ने कहा कि सीनियर खिलाड़‍ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना शानदार अनुभव था. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिला. अर्शदीप‍ सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा, 'इस लीग में मेरा मकसद टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना था. मुझे भारतीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी.'


साथ ही उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम के लिए अपना सौ फीसदी दूंगा. टीम मैनेजमेंट मुझे जो भी जिम्‍मेदारी देगा, मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा.' गौरतलब है कि इस आईपीएल (IPL) सीजन अर्शदीप ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 14 मैचों में 10 विकेट लिए. लेकिन उन्होंने 7.58 की शानदार इकॉनमी से रन दिए. उन्होंने पावरप्ले ओवर के अलावा डेथ ओवर में अपने स्लोअर बॉल और यार्कर से खासा प्रभावित किया.


ये भी पढ़ें-


RCB vs RR Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स ने 14 सालों बाद IPL फाइनल में बनाई जगह, बैंगलोर को 7 विकेट से हराया


IPL 2022 Auction: SRH ने बंद कमरे में की थी उमरान मलिक को लेकर ये बात, स्टेन ने बताया- किस बात का था टीम को डर