Punjab Kings Arshdeep Singh IPL 2025 Team: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अर्शदीप पर 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन PBKS ने RTM कार्ड खेला. राइट टू मैच कार्ड के बाद SRH ने अपनी बोली बढ़ाकर 18 करोड़ की, लेकिन पंजाब ने उसे भी मैच करके अर्शदीप को अपने साथ जोड़ा.


अर्शदीप सिंह पर सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई. चेन्नई ने 7.25 करोड़ पर जाकर अर्शदीप पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं किए, लेकिन दिल्ली ने 9.50 करोड़ तक कोशिश की. यहां से RCB और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर देखी गई, मगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी साढ़े 10 करोड़ पर जाकर उम्मीद छोड़ दी. राजस्थान रॉयल्स ने भी प्रयास किया, जिसने 11 करोड़ रुपये से अपनी पहली बोली लगाई, लेकिन RR के मैनेजमेंट ने भी 15.50 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने से मना कर दिया.


अर्शदीप को पंजाब ने हैदराबाद से छीना


सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ रुपये में अर्शदीप को अपने साथ जोड़ लिया था, लेकिन पंजाब किंग्स के पास राइट टू मैच कार्ड बचा हुआ था. पंजाब ने RTM कार्ड खेलने के लिए हामी भरी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी अगली बोली 18 करोड़ रुपये कर दी. पंजाब के मैनेजमेंट ने कुछ सोच-विचार के बाद SRH की बढ़ी हुई बोली को मैच किया और दोबारा अर्शदीप को अपने साथ जोड़ा.


इससे पहले पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. पंजाब के पास 110.5 करोड़ रुपये का पर्स बचा हुआ था, लेकिन अर्शदीप सिंह पर 18 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद PBKS के पर्स में 92.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.


पंजाब किंग्स का अपडेटेड स्क्वाड: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli Century: विराट कोहली ने ऑस्ट्रलिया में जड़ा शतक, करीब 500 दिन बाद टेस्ट में गरजा किंग का बल्ला